"कितनी खुशनसीब है तू ..तेरा चाँद तो हर दम तेरे पास है.."
इसपे चांदनी मुस्कुराई और बोली,
"हर दम मेरे पास रह कर भी,
मेरे चाँद कि नज़र रहती है हज़ारों पर..
लेकिन तेरा चाँद तुझसे दूर ही सही..
फिर भी उसकी आँखों में सिर्फ तेरा ही बसेरा है.
मेरा चाँद तो लाखों कि आँखों का नूर है..
पर तेरा चाँद तो सिर्फ तेरा है!" 

मैंने शमा से कहा,
"कितनी खुशनसीब है तू..
तेरा परवाना तुझे अपनी जान से भी ज़्यादा चाहता है.."
इसपे शमा झिलमिलाई और बोली,
"मेरे परवाने कि चाहत बेशुमार सही..
लेकिन वो कहाँ मेरे अन्दर कि आग को सह पता है.
तेरे परवाने की चाहत तो इतनी गहरी है,
कि वो तेरी हर कमी को हंस कर अपनाता है..
मेरा परवाना तो मेरी आग में जल कर मिट जाता है..
लेकिन तेरा परवाना तो तेरी आग में जल कर भी मुस्कुराता है!"

मैंने कुसुम से कहा'
"कितनी खुशनसीब है तू..
तेरा भंवरा तेरे प्यार में कितना दीवाना है.."
इसपे कुसुम ने मुझपे अपनी खुशबु लुटाई और बोली,
"आज मेरा भंवरा मेरी खुशबू में पागल सही..
लेकिन वो तो सिर्फ मेरे रस का प्यासा है..
तेरा भंवरा तो तेरा ऐसा दीवाना है..
कि उसकी मोहब्बत तेरे रूप से नहीं तेरी रूह से है..
मैं तो जिस दिन मुरझाई,भंवरे कि दीवानगी भी खो जाएगी..
लेकिन जब तेरी उम्र ढल भी जाएगी..
फिर भी तू अपने भंवरे कि आँखों में दीवानगी उतनी ही पाएगी!

हुई सब से मुलाक़ात..
लेकिन कोई भी मुझ सा खुशनसीब नहीं मिला.
कितनी खुशनसीब हूँ मैं कि मुझे तेरा प्यार मिला..
लोग जिनकी मिसालें देते हैं..
उनकी मोहब्बत तो खोखली निकली..
कोई ज़रा हमारे दामन में झाँक के तो देखे..
के हमें खुदा से तोहफे में क्या मिला!

I love ur selection of pics. Esp the last one in this post..angels in love...it's more than beautiful..
ReplyDeleteThank you for featuring my image here. :)
ReplyDeleteHi Leo Dj..I found your this pic on google images..its really a nice one and I found it relevant to my poem.. I can remove it if you say....
ReplyDeleteHi Shivani,
ReplyDeleteThat's alright, you can display it here. I'm actually glad that you like the picture. :)
Although it would be great if you could put a little link under that picture to my Web site. Perhaps you can put a by line like: Image courtesy of Leo Dj Photography and link it to my site. :)